अमिताभ बच्चन का फैंस के लिए प्यार, अपने चाहने वालों से मिलने से पहले जूते-चप्पल उतारते हैं बिग बी

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
अमिताभ बच्चन का फैंस के लिए प्यार, अपने चाहने वालों से मिलने से पहले जूते-चप्पल उतारते हैं बिग बी

MUMBAI. अमिताभ बच्चन के बंगले के बाहर फैंस का जमावड़ा लगा रहता था। उनके  घर के बाहर अब ना वैसी भीड़ देखने को मिल रही है और ना ही लोगों में उनसे मिलने का वो उत्साह। इस बात का जिक्र खुद बिग बी ने किया है। दरअसल हाल ही में अमिताभ बच्चन ने एक भावुक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि उनके घर के बाहर फैंस की संखा कम हो रही है। बता दें लोगों के दिलों पर राज करने वाले अमिताभ बच्चन के करोड़ों फैंस है। सभी उनके मिलने और फोटो क्लिक करवाने के लिए बेहद एक्साइडिट रहते है। लेकिन अब ये भीड़ कम हो रही है। दरअसल रविवार को अमिताभ के बंगले जलसा के बाहर फैंस उनसे मिलने आते है। लेकिन उनके घर के बाहर लगने वाली फैंस की ये भीड़ कम होती जा रही है। 



इसलिए फैंस से मिलने से पहले चप्पल उतारते हैं अमिताभ



अमिताभ अपने फैंस से मिलने से पहले अपने चप्पल उतारते हैं। बिग बी इसको फैंस के प्रति अपनी 'भक्ति' बताते है। अमिताभ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि मैंने ध्यान दिया है कि लोगों की संख्या में कमी आई है और उत्साह कम हो गया है। अब लोगों की खुशी से चीखने की आवाज की जगह मोबाइल के कैमरा ने ले ली है। ये इस बात की तरफ संकेत है कि समय बदल चुका है और कुछ भी हमेशा के लिए नहीं होता। बता दें बिग बी सालों से अपने घर जलसा के बाहर फैंस से मिल रहे हैं। फैंस ने बिग बी के साथ इस मुलाकात को 'दर्शन' का नाम दिया है। 



फिल्म 'ऊंचाई में आएंगे नजर



अमिताभ हाल ही में फिल्म गुडबाय में नजर आए थे। ये फिल्म सिनेमाघरों में 7 अक्टूबर को रिलीज हुई थी। इसमें अमिताभ के अलावा रश्मिका मंदाना और नीना गुप्ता नजर आ रहे है।  गुडबाय को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है।  गुडबाय की कहानी एक परिवार और रिश्तों के बारे में है। अब बिग बी फिल्म 'ऊंचाई' में नजर आएंगे। इस फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है। फर्स्ट लुक पोस्टर में  3 लोग बर्फ से ढके पहाड़ पर चढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। ये तीन किरदार अमिताभ, बमन और अनुपम के ही हैं। फिल्म 'ऊंचाई' सिनेमाघरो में 11 नवंबर को रिलीज होगी। फिल्म को सूरज बड़जात्या ने डायरेक्ट किया है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी तीन दोस्तों पर बेस्ड है। खबरें है कि इसमें अमिताभ के साथ अनुपम, बमन के अलावा नीना गुप्ता और परिणीति चोपड़ा भी दिखाई देंगे। 


Big B removes slippers before meeting fans अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन का फैंस के लिए प्यार फैंस से मिलने से पहले चप्पल उतारते हैं बिग बी amitabh bachchan Amitabh Bachchan love for fans